पूजा, उपासना से परम लक्ष्य की प्राप्ति
May 17, 2022 Leave a comment
अज्ञानवश हमने भौतिक और क्षणीक सुख पाने में समय, शरीर, धन, प्रतिष्ठा, गंवाकर, और आत्मा की अवज्ञा करके जीवन दाव पर लगा दिया है, पग पग पर संताप झेल रहे हैं।
अज्ञान को दूर करने के लिए जीवन में अध्यात्म जरूरी है। अध्यात्म से विवेक और ज्ञान की प्राप्ति होती है। ज्ञान तथा विवेक की प्रबलता, परमात्मा में अटल विश्वास और उसके न्याय में अखण्ड आस्था रखने से संसार का कोई भी शोक संताप मनुष्य को प्रभावित नहीं कर सकता।
उपासना इस स्थिति को प्राप्त करने में कितनी सफल सिद्ध होती है – इसके बारे में यही कहा जा सकता है कि वास्तविक पूजा – उपासना न सिर्फ अन्तःकरण में अपार शांति की प्रतिष्ठापना करती है वरन परम लक्ष्य तक पहुंचाने में भी सहायक बनती है।
પ્રતિભાવો